Blogs

2025-26 से खुलेंगे 46 नए राजकीय कॉलेज व 9 सर्वोदय

लखनऊ। प्रदेश के नौ जिलों में चालू सत्र   से नए सर्वोदय विद्यालय प्रारंभ हो जाएंगे।   इनमें मथुरा, बलिया, पीलिभीत, मनकापुर   (गोंडा), सरवनखेड़ा (कानपुर देहात),   अमरोहा, महाराजगंज, अंबेडकरनगर और   मैनपुरी शामिल हैं।   

 

समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम ने बताया कि इन विद्यालयों में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 से 8 तक कुल 2000 बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। अगले वर्ष से कक्षा 12 तक इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू होगा। वर्तमान में 58 जिलों में कुल 100 सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। 9 नए विद्यालयों के साथ अब 62 जिलों में सर्वोदय विद्यालय चलेंगे। इनमें से 45 विद्यालयों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।   इस तरह से कुल 109 आवासीय  विद्यालय हो जाएंगे। इनमें 85 प्रतिशत छात्र ग्रामीण व 15 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से चयनित किए जाते हैं। 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जहां 2018-19 में संख्या 32429 थी, वहीं 2025-26 में करीब 37,000 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.    

डबल इंजन की सरकार समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सर्वोदय विद्यालयों में आधुनिक लैब, मेस, कंप्यूटर व टैबलेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। असीम अरुण, समाज कल्याण राज्यमंत्री

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur