Blogs

मासिक बैठक से अनुपस्थित छह शिक्षकों को बीईओ ने नोटिस जारी
.क्योंलड़िया, ब्लॉक संसाधन केंद्र भदपुरा में ब्लॉक के सभी शिक्षकों की मासिक मीटिंग खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों से समय से स्कूल आना और समय से स्कूल बंद करने को कहा गया साथ ही स्कूल बंद मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही विद्यालयों की क्रास चेकिंग कराई जाएगी समस्त
अध्यापक ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में रोज मिड डे मील बनवाए जिसकी गुणवत्ता सही हो सभी अध्यापकों से स्कूलों में 70% बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है जिसमें अध्यापक अभिभावकों से मीटिंग करें एवं एस एमसी की मीटिंग करें एवं गांव में भ्रमण करके बच्चों को शत् प्रतिशत स्कूल भिजवाने में अभिभावकों से सहयोग ले अभी अध्यापक निपुण भारत अभियान के तहत स्कूलों को निपुण बनाने में ब्लॉक को फिर से प्रथम बनाने का प्रयास करें जिसमें सब की सहभागिता होनी जरूरी है जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाएं और अगर जर्जर भवन क्षेत्र में है तो जर्जर भवनों को ध्वस्त करवाने में प्रधानाध्यापक सहयोग करें सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय यू डाइस का कार्य 30 जुलाई तक अवश्य पूर्ण कर ले जिन विद्यालयों का यू डाइस कंप्लीट नहीं होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही विभाग द्वारा जो सूचनाओं मांगी जाती हैं वह सभी अध्यापक समय से उपलब्ध कराए समय से सूचना न देने वाले विद्यालय के अध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी मीटिंग में 6 विद्यालय के अध्यापक अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया इस दौरान ए आरपी संजीव कुमार धर्मेंद्र कुमार मोहम्मद अरशद राजवीर सिंह ओम बाबू लालता प्रसाद सुधांशु गंगवार अवधेश कुमार धर्मवीर गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
Blog
More Related Article
Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur