Blogs

68 शिक्षक-शिक्षामित्रों का वेतन रोका गया

प्रतापगढ़, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के 22 जुलाई से छह अगस्त तक परिषदीय विद्यालयाें के निरीक्षण में अनुपस्थित पांच प्रधानाध्यापकों समेत 68 सहायक शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन बीएसए भूपेंद्र सिंह ने रोक दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्यवकों ने 22 जुलाई से छह अगस्त तक जिले के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर के प्रधानाध्यापक अजय प्रताप सिंह, संविलियन विद्यालय बहरूपुर की प्रधानाध्यापक माधुरी मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय सकरा की प्रधानाध्यापक मालती वर्मा, प्राथमिक विद्यालय कोर्रही प्रथम की प्रधानाध्यापिका सुमनलता यादव, प्राथमिक विद्यालय बड़ेरा खास के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा समेत 68 सहायक शिक्षक-शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इनका अनुपस्थिति वाले दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur