Blogs

गृह जनपद तैनाती की मांग पर शिक्षकों ने दिया धरना

सिद्धार्थनगर। गैर जनपद के तैनात परिषदीय शिक्षकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर मूल जिले में तैनाती की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांगों के समाधान का ज्ञापन भी सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए आंकाक्षी जनपद शैक्षिक एकता समिति के जिलाध्यक्ष यज्ञ नारायण मिश्र ने सिद्धार्थनगर सहित अन्य आंकाक्षी जनपद (श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, फतेहपुर, चंदौली, चित्रकूट, सोनभद्र) में विगत कई वर्षों से कार्यरत हैं।

उन्होंने हम लोगों का सामान्य जनपद की तरह स्थानांतरण का लाभ नही मिला है। सभी लोग अपने मूल जनपद से 300 से 800 किलोमीटर तक के दूरी पर कार्यरत होने के कारण परिवार में चिकित्सीय आवश्यकता पड़ जाने पर वहां उपस्थित नहीं हो पाते हैं और न ही पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैचवार स्थानांतरण की योजना बने जिससे जनपद में ज्यादा सेवा दे चुके शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को वरिष्ठता के क्रम में गृह जनपद स्थानांतरण का लाभ मिल सके।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दधीचि कुमार विमल, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार यादव, संगठन मंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शिखा गुप्ता, निधि त्रिपाठी, रंजना लनरंजन, पप्पू यादव, विनिता चौधरी, अमित सिंह, विवेक द्विवेदी आदि शामिल रहे।

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur