Blogs

शिक्षक जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार, बनाई रणनीति

शिक्षक जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार, बनाई रणनीति

 बड़ौत। आवास विकास कालोनी में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। शिक्षकों की 19 मांगों को लेकर 2 से 24 दिसंबर तक चलने वाले जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

माध्यमिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, असहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य-समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का नियमितिकरण समेत 19 मांगें हैं। इन मांगों को मनवाने के लिए शिक्षक लंबे समय से आंदोलनरत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ तक धरना दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। अब 2 से 24 दिसंबर तक जेल भरो आंदोलन चलेगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सम्पर्क कर शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ लेकर चलने का बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डा. राजवीर सिंह व संचालन हरेन्द्र नाथ सहाय ने किया। इस मौके पर प्रन्तीय संरक्षक मंडल सदस्य स्वराज पाल दुहूण, कोमबीर सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह तोमर, ज्ञानेंद्र सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह तोमर,कंवर पाल सिंह मौजूद रहे।

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur