Blogs

शिक्षकों को अब आसानी से नहीं मिलेगा अवकाश

महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब मनमाना अवकाश नहीं ले सकेंगे। बिना बताए अवकाश भी नहीं रह सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया है। अब अवकाश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रधानाचार्य की सहमति पर ही अवकाश मिलेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों में प्रधान सहायक के रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध के संबंध में।

ये भी पढ़ें - CM योगी का नए साल से पहले इस विभाग के हजारों कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें - Marriage certificate: विवाह पंजीकरण (मैरिज सर्टिफिकेट) के लिए वेबसाइट, देखें लिंक

बेसिक शिक्षा विभाग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। शिक्षकों के विरोध के बाद भले ही शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं दे रहे हैं लेकिन जिस तरीके से सबकुछ ऑनलाइन किया जा रहा है उससे भविष्य में उनको ऑनलाइन अटेंडेंस में करना पड़ सकता है। अब अवकाश के प्रार्थना पत्र को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। यदि किसी शिक्षक को छुट्टी चाहिए तो उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसपर ऑनलाइन ही प्रधानाचार्य द्वारा सहमति या असहमति दी जाएगी। किसी भी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन ही स्वीकृत किया जाएगा। जो शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृत करवाए लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अवकाश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। इससे सबसे बड़ी समस्या उन शिक्षकों को होगी जो बिना अवकाश लिए ही गायब रहते थे और बाद में आकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर बना देते थे। अब ऑनलाइन हो जाने से कौन शिक्षक किस तिथि से कब तक अनुपस्थित रहा पूरा डिटेल ऑनलाइन दिख जाएगा।

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur