Blogs

प्रदेश में नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती: संदीप सिंह
लखनऊ, प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि शिक्षकों की भर्ती की कोई नई योजना फिलहाल नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षक मानक के अनुरूप हैं।
मंत्री संदीप सिंह प्रश्नप्रहर में सपा के अनिल प्रधान और संदीप सिंह के सवाल के जवाब में बोल रहे थे। मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक शिक्षक पर 30 छात्रों का है। अगर शिक्षा मित्रों की संख्या भी जोड़ ली जाए तो यह एक अनुपात 22 हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में छात्रों की संख्या बढ़ेगी और नए छात्र आएंगे तो सरकार जरूर शिक्षकों की भर्ती पर विचार करेगी। इस पर सपा के अनिल प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार के एक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 7.85 लाख बच्चों स्कूल नहीं जा रहे हैं। मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह आकड़ा कहां से आया है। इसकी पुष्टि कराई जाएगी
Blog
More Related Article
Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur