Blogs

शिक्षा से विमुख बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ें शिक्षक

बहराइच। आउट ऑफ स्कूल के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया। इस अवसर पर बीएसए आशीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों का सम्यक प्रयोग कर आउट ऑफ स्कूल के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

 

संदर्भदाता एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, पवन कुमार शुक्ला, डायट प्रवक्ता गोविंद किशोर व रामपाल वर्मा ने शिक्षकों को ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनके शिक्षण की  रणनीतियों से अवगत कराया। बताया गया कि यदि कोई बच्चा छह वर्ष की आयु पर  विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पता है, तो वह 14 वर्ष की आयु तक अपनी उम्र के अनुसार कक्षा में प्रवेश ले सकता है। उसे अपनी कक्षा के स्तर पर आने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण पाने का पूरा अधिकार होगा। इसके अलावा कक्षा दो और तीन के लिए हिंदी व गणित विषयों, कक्षा चार व पांच के लिए भी भाषा हिंदी व गणित विषयों की संक्षिप्त अधिगम सामग्री, कक्षा तीन, चार और पांच के लिए पर्यावरणीय अध्ययन पर आधारित संक्षिप्त अधिगम सामग्री पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर बीईओ पुष्पेंद्र जैन, एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन शुक्ल, अरुण अवस्थी, अरुण पांडेय, संत कुमार चौबे, अनूप, जनक राम, सुनील कुमार, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur