Blogs

जनवरी माह के बेसिक शिक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात कई शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, वाराणसी समेत 31 जिलों में जहां नए डीआईओएस तैनात किए गए हैं। वहीं 12 अन्य अधिकारियों को भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व मंडलों में तैनाती दी गई है।

 

विभाग के अनुसार नवप्रोन्नत व बीएसए प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी को डीआईओएस अंबेडकरनगर, डीआईओएस उन्नाव सूर्य प्रकाश सिंह को इसी पद पर

सुल्तानपुर, डायट महाराजगंज के उप प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह को डीआईओएस श्रावस्ती, डीआईओएस अलीगढ़ सर्वदानंद को डीआईओएस बहराइच बनाया गया है।

इसी क्रम में नवप्रोन्नत बीएसए मथुरा सुनील दत्त को डीआईओएस उन्नाव, नवप्रोन्नत बीएसए अयोध्या संतोष कुमार राय को डीआईओएस कानपुर नगर, नवप्रोन्नत बीएसए बरेली संजय सिंह को डीआईओएस बस्ती, नवप्रोन्नत बीएसए फर्रुखाबाद गौतम प्रसाद को डीआईओएस मऊ, नवप्रोन्नत बीएसए अंबेडकरनगर भोलेंद्र प्रताप सिंह को डीआईओएस वाराणसी, नवप्रोन्नत प्रभारी डीआईओएस एटा इंद्रजीत को

डीआईओएस एटा, नवप्रोन्नत वरिष्ठत प्रवक्ता डायट सीतापुर अतुल सिंह को डीआईओएस इटावा, नवप्रोन्नत एससीईआरटी के विधि अधिकारी प्रेमचंद यादव को डीआईओएस महोबा, नवप्रोन्नत बीएसए वाराणसी अरविंद कुमार पाठक को डीआईओएस सहारनपुर बनाया गया है।

इसी के साथ सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, लखीमपुर खीरी, रामपुर, गाजीपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, औरैया, शामली, बागपत, संभल, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, कौशांबी, चंदौली, कन्नौज में भी नए डीआईओएस की तैनाती दी गई है।

प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ दिनेश सिंह को इसी पद पर वाराणसी, प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज नवल किशोर को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़, संयुक्त शिक्षा निदेशक (महिला) प्रयागराज मुकेश चंद्र को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा, संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) हरवंश को संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) बनाया गया है।

वहीं बीएसए लखनऊ, रायबरेली, श्रावास्ती, गोरखपुर समेत 20 बीएसए व डीआईओएस समेत कुल 31 शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग को निवर्तन (वापस आना) पर भेजा गया है

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur