Blogs

विधायक निधि से परिषदीय स्कूलों को मिलेंगे ₹10 लाख
नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से अब राशि ट्रांसफर से लेकर कोई भी लेनदेन महज 10 से 15 सेकंड में हो जाएगा। सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो गई। पहले इसके लिए 30 सेकंड का समय लगता था। अब आप फोनपे, गूगलपे या पेटीएम जैसे यूपीआई एप से फटाफट भुगतान कर सकेंगे। साथ ही, गलत पेमेंट वापस लेने और स्टेटस चेक करने का समय भी 30 सेकंड से घटकर 10 सेकंड हो गया है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली (एनपीसीआई) के बैंकों एवं पेमेंट एप को सिस्टम अपग्रेड के आदेश के बाद एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से जुड़े कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं।
गलत पेमेंट वापस लेने और स्टेटस चेक करने का समय 30 सेकंड से घटकर 10 सेकंड हुआ
ये वे सॉफ्टवेयर प्रणाली हैं, जो एक बैंक से दूसरे बैंक तक भुगतान पहुंचाते हैं। एनपीसीआई ने कहा, 16 जून से यूपीआई भुगतान में पता सत्यापित करने में लगने वाला समय अब 15 सेकंड की तुलना में सिर्फ 10 सेकंड होगा।
Blog
More Related Article
Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur