Blogs

461 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ का वार्षिक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह शनिवार को मनाया गया। क्वींस कॉलेज में हुए समारोह में वर्ष 2023 और 2024 के 65 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, 2023 के पूर्व वर्षों के 242 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

 

अन्य जनपदों से स्थानान्तरित, मृतक आश्रित, चयन बोर्ड से चयनित 154 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का परिचय कराकर उन्हें भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संगठन अध्यक्ष सुरेश

कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों की सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21 तथा धारा 12 व धारा 18 की बहाली के लिए आगामी 22 फरवरी को प्रदेशीय पदाधिकारियों की बैठक के निर्णय की प्रतिक्षा करने को कहा।

साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षा के तत्काल बाद किसी बड़े संघर्ष के लिए

तैयार रहने का आहवान किया। एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों को संरक्षित करने के लिए संघर्ष की आवश्यकता है। उन्होने पेन्शनरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी पेन्शन भी सुरक्षित नहीं है। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने कहा कि आज जो उपलाब्धियां प्राप्त हुई हैं, वे इन सेवानिवृत शिक्षक साथियों की बदौलत ही हुईं इसीलिए शिक्षक साथियों को सम्मानित किया गया है। सम्मेलन के समापन पर जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने अतिथियों व समस्त शिक्षकों को धन्यवाद दिया

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur