Blogs

मानदेय नहीं बढ़ा तो संघर्ष होगा: शिक्षा मित्रों की चेतावनी
श्रावस्ती: प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ श्रावस्ती की एक बैठक गिलौला में हुई। बैठक में मानदेय वृद्धि पर बातचीत की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानदेय न बढ़ाने पर संघर्ष किया जाएगा।बैठक में जिलाध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने कहा कि शिक्षा मित्रों की समस्या पर प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
शिक्षा मित्र 2017 से मात्र 10 हजार रुपए पर कार्य कर रहे हैं जो जीविकोपार्जन के लिए पर्याप्त नहीं है। महंगाई के दौर में सरकार को शिक्षा मित्रों की समस्याओं का स्थाई निदान करना चाहिए। पिछले दिनों ट्रांसफर का शासनादेश तो जारी हुआ है, परन्तु उस पर अभी तक आगे कोई कार्य नहीं हुआ है जिससे यह प्रक्रिया भी रुकी है।
जिलाध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षामित्रों का आह्वान किया कि सभी अपने दायित्व और अधिकार के प्रति सजग रहें। प्रदेश संगठन हम सभी के लिए सरकार से समस्या का समाधान कराने के लिए संपर्क में है। प्रदेश संगठन से जो भी सूचना या निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र प्राथमिक स्कूल School और गांव के बीच में सेतु की तरह कार्य करते रहें जिससे विद्यालय में जन सहभागिता से अभिभावक और विद्यालय का संबंध और मजबूत हो।
Blog
More Related Article
Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur