Blogs

13 शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू

Primary ka master news

 13 शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी

बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में तैनात करीब 13 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन्हें नोटिस भी जारी किया गया लेकिन एक भी शिक्षक ने इसका जवाब नहीं दिया। विभाग ने अब इनके खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

विभाग के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दुराजपुर में तैनात गौरव प्रकाश, रमपुरवा में तैनात अब्दुल वहीद, बसैगापुर में तैनात अनिल कुमार, बभनावा में तैनात सुधांशु, रामगंज में तैनात स्नेहलता गौतम, टिभुईखेड़ा में तैनात रचना, लाखूपुर में तैनात नेहा त्रिपाठी, आल्हनमऊ में तैनात हेमावती मिश्रा लंबे समय से गैरहाजिर चल रही हैं।

इनके साथ ही उदईमऊ में तैनात शमा परवीन, बिसई में तैनात किरन तिवारी, अमरसंडा में तैनात ट्वींकल भाटिया, खेवली में तैनात नीरजा दीक्षित और डडियामऊ द्वितीय में तैनात संजीव कुमार भी बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि इन शिक्षकों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन एक भी शिक्षक ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा। इससे साफ हो गया है कि इन्हें नौकरी करने में अब कोई रुचि नहीं है। इन्हें अब बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।




Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur