Blogs

शिक्षक को पीटा, ले गए स्कूल के अभिलेख | ताज़ा खबर
डला। स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक को कुछ लोगों ने मारपीटकर घायल कर दिया। इसके साथ ही हमलावर स्कूल के अभिलेख भी ले गए। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
यह वीनर्स नकली दांतों से 300 गुना बेहतर है! और कीमत बहुत सस्ती है टूटे, टेढ़े, ढीले दांत!
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव देवखेड़ा निवासी शकुंतला देवी गांव के बाहर स्थित श्रीचंद्रशेखर आजाद विद्यालय की प्रबंधक हैं। इसी विद्यालय में उनके पति राम अवतार शर्मा शिक्षक हैं। 29 मार्च को उनके पति स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे, इसी बीच नगला महादेव निवासी 10-12 महिला-पुरुष जबरन विद्यालय में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए उनके पति से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं वे विद्यालय के अभिलेख भी उठा ले गए।
मामले में उन्होंने थाना पचोखरा पुलिस में शिकायती पत्र दिया, कोई कार्रवाई तो दूर की बात रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। इसके चलते हमलावरों के हौंसले बुलंद हैं। वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Blog
More Related Article
Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur