Blogs

लापरवाही पर 9 शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन रोका
बदायूं, । बीएसए ने दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों के लिए निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबित शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय से संबद्ध किया है। इसके साथ ही शिक्षकों पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को दी है।
प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार पर रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर अभद्रता करने एवं आए दिन परेशान करने भविष्य में देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये बीएसए से शिकायत की थी। बीएसए ने शिकायत के क्रम में जांच करायी जो शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गये आरोप सही पाये गये।
बीएसए ने संबंधित बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बीएसए ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को करने के निर्देश दिये हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी की शिकायत के क्रम में दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद आगे की जांच बीईओ सहसवान करेंगे।
Blog
More Related Article
Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur