Blogs

TSCT प्रतापगढ़ अध्यक्ष राहुल पांडे ने दिया इस्तीफा

 

शिक्षक संगठन में बड़ा घटनाक्रम: प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राहुल पांडे अविचल ने दिया पद से इस्तीफा, नैतिक असमंजस बताया कारण

प्रतापगढ़, 3 जून 2025 — उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (जो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध है) की प्रतापगढ़ इकाई के जिला अध्यक्ष राहुल पांडे अविचल ने आज अपने पद से स्वेच्छा से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में उत्पन्न परिस्थितियों और नैतिक दुविधा को अपने निर्णय का प्रमुख कारण बताया है।

राहुल पांडे अविचल ने अपने त्यागपत्र में स्पष्ट किया कि वर्ष 2022 में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पांडेय और महामंत्री श्री उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में संगठन को सक्रिय बनाए रखने के लिए जिला कमेटी का गठन कर सतत प्रयास किए और शिक्षक, शिक्षा एवं छात्र हित में कई प्रभावशाली कार्य किए।उन्होंने वर्तमान में संगठन की जिम्मेदारी निभा रहे श्री आशीष कुमार सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष) और श्री सुशील कुमार मिश्र (उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष) की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेता पूरी ईमानदारी से संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

लेकिन, राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामपाल सिंह के निधन के बाद संगठन में जो परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं और वर्ष 2025 में प्रदेश नेतृत्व में दो अलग-अलग धड़ों — श्री सुशील कुमार पांडेय और श्री उमा शंकर सिंह — के बीच मतभेद उभरने लगे, उसने राहुल पांडे अविचल को नैतिक असमंजस में डाल दिया।

राहुल पांडे ने स्पष्ट किया कि वे न तो किसी धड़े का विरोध कर रहे हैं और न ही किसी प्रकार का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने संगठन की जिला इकाई को भंग किए बिना पद छोड़ने का निर्णय लिया है और आगे एक साधारण शिक्षक के रूप में कार्य करते रहने की बात कही है।

उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक प्रदेश इकाई से जुड़ने अथवा विभाजन की स्थिति में निर्णय लेने का अधिकार जिला इकाई के पास सुरक्षित रहेगा।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में जिला इकाई क्या रुख अपनाती है और प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक एकता कैसे बहाल होती है।

 

 

 

Blog

More Related Article

Consulterz discovering the source behind the ubiquitous filler text. In seeing a sample of lorem ipsum, his interest was piqued by consectetur